Saturday, October 22, 2011

वर्ष 2010-11 में 8.5 प्रतिशत की विकास दर दर्ज करने वाली भारतीय अर्थव्यवस्था के चालू वित्त वर्ष के दौरान 8 फ़ीसदी की विकास दर दर्ज करने की उम्मीद है.


वर्ष 2010-11 में 8.5 प्रतिशत की विकास दर दर्ज करने वाली भारतीय अर्थव्यवस्था के चालू वित्त वर्ष के दौरान 8 फ़ीसदी की विकास दर दर्ज करने की उम्मीद है.
अपने भाषण में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने धीमी होती विकास दर की रफ्तार पर चिंता व्यक्त की लेकिन ज़ोर दिया कि राष्ट्र को नकारात्मक विचारों से बचना चाहिए.
अगली योजना के दौरान 9 फ़ीसदी विकास के लक्ष्य का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस सवाल पर मनन भी ज़रूरी है कि धीमी होती अर्थव्यवस्था की रफ्तार में क्या यह संभव है.
उधर ब्रसेल्स में शिखर वार्ता के लिए पहुंचे ब्रिटेन के चांसलर जॉर्ज ओसबोर्न ने कहा है कि यूरोज़ोन ऋण संकट सारे यूरोप के लिए ख़तरे की घंटी है.
यूरोज़ोन के सदस्य देशों के वित्त मंत्री आर्थिक समस्याओं के समाधान खोजने के लिए बैठक कर रहे हैं.

Tuesday, October 11, 2011

 जीसीसी में बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सउदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात सहित कुल छह देश हैं...

प्रस्ताव में 11 सदस्यीय निकाय की बात कही गई है जिसमें कम से कम 50 फीसदी सदस्य न्यायिक पृष्ठभूमि के हो, जिनमें सुप्रीम कोर्ट एवं हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश शामिल हों..


विधि मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा, लोकपाल को संवैधानिक निकाय बनाने के कदम का मकसद कानून पास करने में देरी करने का नहीं है। संसद के शीतकालीन सत्र में इस विधेयक को पारित करने पर हम अभी भी कायम हैं।
लोकपाल के स्वरूप के बारे में पूछे जाने पर विधि मंत्री ने कहा, प्रस्ताव में 11 सदस्यीय निकाय की बात कही गई है जिसमें कम से कम 50 फीसदी सदस्य न्यायिक पृष्ठभूमि के हो, जिनमें सुप्रीम कोर्ट एवं हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश शामिल हों।
खुर्शीद ने आश्वस्त किया कि प्रस्ताव संसद की विधि-न्याय तथा जन शिकायत एवं कार्मिक विभाग से जुड़ी स्थाई समिति के समक्ष है। यह पूछे जाने पर कि क्या इस संबंध में विपक्षी पार्टियों को बता दिया गया है, उन्होंने कहा, मंत्रिमंडल के विभिन्न सदस्य विपक्ष के कुछ विशिष्ट नेताओं के संपर्क में हैं।

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने कहा है... नक्सल प्रभावित जिलों की भौगोलिक प्रकृति पर विचार करें तो सभी जिले आदिवासी बहुल आबादी वाले हैं। यहां के भूगर्भ में कोयला, बाक्साइट और लौह अयस्क प्रचुर मात्रा में है। सभी जिले विभिन्न राज्यों की सीमाओं से जुड़े हैं।
नक्सली अपने रणनीतिक उद्देश्यों के लिए आदिवासी क्षेत्रों और आदिवासियों के मुद्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। भौगोलिक स्थिति और वन क्षेत्र छापामार जंग लड़ने के लिए उनके अनुकूल है। गृहमंत्री पी चिदंबरम के हाल में नक्सलियों से बिना शर्त वार्ता की पेशकश को ग्रामीण विकास मंत्री ने सराहा।
उन्होंने कहा कि इसका तात्पर्य यह नहीं है कि नक्सली अपनी विचारधारा छोड़ दें, लेकिन यह जरूरी है कि वे हिंसा तत्काल रोक दें। विद्रोही गुटों को भंग कर हथियार डाल दें। उन्होंने कहा कि मेरे विचार से इससे बेहतर प्रस्ताव और कुछ नहीं हो सकता है।

Wednesday, October 5, 2011

Switzerland based Franke Artemis Group is expanding its operations in India and is set to launch a new vertical of food service systems in the country, in addition to setting up a greenfield facility to make kitchen hoods and hobs, involving a first phase investment of Rs 50 crore.

Industry & Economy / Info-tech : Apple Launches iPhone 4S, iOS 5

Business Line : Industry & Economy / Info-tech : Apple Launches iPhone 4S, iOS 5

Monday, October 3, 2011

सरकार सभी वयस्क नागरिकों के लिए 2013 के अंत तक मल्टिपरपज स्मार्ट आइडेंटिटी कार्ड जारी करने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है...

सरकार सभी वयस्क नागरिकों के लिए 2013 के अंत तक मल्टिपरपज स्मार्ट आइडेंटिटी कार्ड जारी करने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है। इसका इस्तेमाल राशन कार्ड, टोल कार्ड और इलेक्शन कार्ड की जगह किया जाएगा। सिंगल कार्ड से कई काम होने से सरकार का खर्च बचेगा।
रजिस्ट्रार जनरल ने 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी नागरिकों को यह कार्ड देने का प्रस्ताव रखा है। इस पर व्यय विभाग विचार कर रहा है। देश की आबादी में 18 से ज्यादा उम्र के लोगों का हिस्सा 65 पर्सेंट है। सरकार का अनुमान है कि एक स्मार्ट कार्ड की लागत 50 रुपये बैठेगी। हालांकि फाइनल रकम एक टेक्निकल कमिटी की सिफारिशों के बाद तय की जाएगी। अक्टूबर के अंत तक यह टेक्निकल कमिटी अपनी सिफारिशें दे देगी।
इस कार्ड पर आधार नंबर भी दर्ज करने का प्रस्ताव है, जिसे यूनीक आइडेंटिटी अथॉरिटी ऑफ इंडिया जारी कर रही है। फोटोग्राफ तो होगा ही, इलेक्ट्रॉनिक चिप फिंगर प्रिंट और आंख की पुतली का स्कैन भी होगा। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस कार्ड का केंद्र और राज्य सरकारें अलग-अलग रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं।

Sunday, October 2, 2011

SCIENCE AND TECHNOLOGY: वैज्ञानिकों ने विश्व के पहले एक अणु वाले बिजली मोट...

SCIENCE AND TECHNOLOGY: वैज्ञानिकों ने विश्व के पहले एक अणु वाले बिजली मोट...: वैज्ञानिकों ने विश्व के पहले एक अणु वाले बिजली मोटर का विकास किया है। इससे नए प्रकार के उपकरणों को तैयार किया जा सकता है और इनका इस्तेमाल औष...