वियतनाम ने अपने उत्तरी समुद्र तट पर भारत को महत्वपूर्ण नौसैनिक सुविधा देने पर सहमति दी है। सूत्रों के मुताबिक उत्तरी समुद्र तट पर न्हा त्रांग नौसैनिक अड्डे पर वियतनाम ने भारतीय नौसैनिक पोतों को वहां ठहरने और ईंधन व अन्य जरूरी साज सामान हासिल करने की सुविधा दी है। इससे भारत दक्षिण चीन सागर में अपनी नौसैनिक मौजूदगी बना सकेगा और वहां से वह अपने सामरिक हितों की रक्षा कर सकेगा।
No comments:
Post a Comment