Thursday, September 15, 2011

पाकिस्तान ने भारत से और 18 प्रकार की चीजों के आयात में छूट देने का फैसला किया है. नए उत्पादों की सूची को मंत्रिमंडल की आर्थिक समन्वय समिति की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने इस लिस्ट को मंजूरी दे दी है। इसमें ज्यादातर मशीनरी और उद्योगों के लिए कच्चा माल शामिल है। यह लिस्ट उद्योग और उत्पादन मंत्रालय के परामर्श से तैयार की गई है। पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्रालय ने जिन 18 उत्पादों को मंजूरी दी है, उनमें छपी हुई किताबें, अखबारी कागज, एल्युमीनियम से बने दूध के खाली डिब्बे, चमड़े के थैले और जूते चप्पल और पॉलिमर आदि शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment